UP Weather Update: दिल्ली और आस-पास के कई राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा यूपी और बिहार के भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी में आंधी के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां रविवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे यूपी के ज्यादातर जिलों के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर,बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
बिहार के 23 जिलों में अलर्ट
बिहार में भी बारिश का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पटना सहित 23 जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई इलाकों में 7 मई तक तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।