लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को राजधानी लखनऊ, कानपुर, उन्नाव और श्रावस्ती सहित 20 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कानपुर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया।
लखनऊ में दोपहर डेढ़ बजे मौसम अचानक बदला। पहले दिन में अंधेरा छा गया और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। बिजली भी कड़क रही है। सड़कों पर जलभराव हो गया है। दुकानों-घरों में पानी घुस गया है। इसके अलावा, नगर निगम ऑफिस और कॉल्विन कॉलेज में पानी भर गया है।
लखीमपुर में कुत्ते को अजगर ने निगला
लखीमपुर खीरी में 15 फीट लंबे अजगर ने कुत्ते को निगल लिया। गन्ने के खेत में अजगर ने एक युवक पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन युवक किसी तरह भागकर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों के पहुंचने तक अजगर कुत्ते को निगल चुका था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर जंगल ले गई, जहां उसने कुत्ते को उगल दिया।
वहीं, सिद्धार्थनगर में नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर दिखने लगा है। बाणगंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ने से डैम ओवरफ्लो हो गया और सभी फाटक खोल दिए गए।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लखनऊ में मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा, 15 से 18 सितंबर तक लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। इसके बाद मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे कम होने लगेगी। सितंबर के अंत तक मानसून लौट जाएगा।
जौनपुर में आकाशीय बिजली से बच्चों समेत तीन की मौत
जौनपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव के दो मासूम बच्चे और खेतासराय क्षेत्र के नोनारी भुड़कुड़हा गांव के एक किसान शामिल हैं।
वाराणसी में बिजली गिरी, दो भैंस मरीं
वाराणसी में मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरी। यादव बस्ती के रहने वाले पन्नू यादव की दो भैंस इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश
गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या।
मध्यम बारिश
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और अंबेडकर नगर।