उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली की सुभाषनगर पुलिया में जलभराव से आवागमन में दिक्‍कत, लोग बोले- हर बार…   

बरेली की सुभाषनगर पुलिया में जलभराव से आवागमन में दिक्‍कत, लोग बोले- हर बार...   

बरेली: शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण सुभाषनगर पुलिया में घुटनों तक पानी भर गया। जिस वजह से बाइक और कारे पानी में डूब गई तो कई गाड़िया बंद हो गईं। अधिक बारिश की वजह से सड़क तालाब बन गई। लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि जब-जब बारिश होती है, तब-तब हमें घरों में कैद होना पड़ता है। हर बार बारिश में यही स्थिति होती है, लेकिन कोई भी ध्यान नहीं देता है।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार यानी 01 सितंबर को कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन और सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।

बरेली की सुभाषनगर पुलिया में जलभराव से आवागमन में दिक्‍कत, लोग बोले- हर बार...   

अगस्त की बारिश ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड

इस बार अगस्त महीने में झमाझम बारिश ने चार साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कुल 385 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्यत: अगस्त में औसतन 260 मिमी बारिश होती है। बरेलीवासी पूरे महीने भीगते रहे और 22 दिन तक बारिश दर्ज की गई, जो औसत से दोगुना से ज्यादा है।

मौसम विभाग के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, अगस्त में चार बार लो-प्रेशर एरिया बना और पांच बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए। तीन विक्षोभों के आपसी प्रभाव से बारिश का दबाव और बढ़ा। इसी वजह से अगस्त का आंकड़ा 125 मिमी ज्यादा निकल आया।

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का दौर

विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसूनी सिस्टम लगातार सक्रिय है। सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश के साथ हुई है, जिससे किसानों को फायदा तो मिलेगा लेकिन जलभराव और स्कूल बंद रहने जैसी परेशानियां भी खड़ी हो रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *