लखनऊ: राजधानी में रविवार (16 नवंबर) को सड़क पर ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए निकाली गई रैली से अलग ही रौनक देखने को मिली। जब सड़क पर 40 विंटेज कार और पांच विंटेज बाइक दौड़ीं तो देखने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने बाइक और कारों के साथ सेल्फी ली। इसमें एक्टर आशा पारेख की कार भी नजर आई।
इसके अलावा, द्वितीय विश्व युद्ध के पहले की कार और बाइकें शामिल हुईं। 104 साल पुरानी की बेबी ऑस्टिन और सन् 1927 की फोर्ड का जलवा देखने को मिला। रैली हजरतगंज चौराहे से शुरू होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खत्म हुई। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।
यातायात_माह_2025
”सुगम रास्ते-सुरक्षित यात्रा”@LkoCp के निर्देशन में DCP(T) श्री @KamleshDixitIps सर द्वारा हज़रतगंज चौराहे पर विंटेज कार रैली समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव गृह “श्री संजय प्रसाद सर” द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। pic.twitter.com/cHWiRWwvhj— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) November 16, 2025
संजय प्रसाद ने रैली का शुभारंभ किया
इस रैली का शुभारंभ करते हुए गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा, विंटेज कार रैली का यह एडिशन काफी शानदार है। यह कम्युनिटी काफी वाइब्रेंट है। इन गाड़ियों को काफी अच्छे तरीके से बनाया गया। इनके मेंटेनेंस में पैसा और मेहनत लगती है। इसके बाद भी यह गाड़ियां अच्छी कंडीशन में हैं। इन लोगों ने अपने पैशन को लोगों के सामने रखा है। रैली से रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
यातायात_माह_2025
”सुगम रास्ते-सुरक्षित यात्रा”@LkoCp के निर्देशन में DCP(T) श्री @KamleshDixitIps सर द्वारा हज़रतगंज चौराहे पर विंटेज कार रैली समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव गृह “श्री संजय प्रसाद सर” द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। pic.twitter.com/faz1mSy4jw— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) November 16, 2025
कार-बाइकें लेकर पहुंचे लोगों ने क्या कहा?
- विंटेज कार के शौकीन अब्दुल हफीज ने कहा, “मेरे पास 1927 मॉडल की फोर्ड कार है। फोर्ड आज भी मस्त चलती है।”
- फहद अली ने कहा, “मेरे पास द्वितीय विश्व युद्ध से पहले की BSA बाइक है। यह बाइक इंग्लैंड के सैनिक इस्तेमाल करते थे।”
- अनुज राजपूत ने बताया, “उनके बड़े पिता ने फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख से यह विंटेज कार खरीदी थी। आशा पारेख ने उस समय कह दिया था कि यह कार खराब है। परिवार ने तब से अब तक इसे संभालकर रखा है।”