Actor Vikrnat Messy New Look: विक्रांत मैसी अपनी आने वाली फिल्म आखों की गुस्ताखियां में शनाया कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. विक्रांत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपने नए हैंडसम लुक के साथ पिक्चर्स शेयर की हैं. हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट लुक की पिक्चर्स शेयर की हैं. इस नए लुक में वो काफी ज्यादा हैंडसम और डैशिंग नजर आ रहे हैं.इस पिक्चर में उन्होंने ऑफ वाइट कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई हैं. साथ ही मैचिंग शूज के साथ स्टाइल किया है. उन्होनें अपने फेवरेट स्टाइलिस्ट की कस्टमाइज्ड ब्लैक और वाइट डिजाइन में जैकेट भी पहनी हुई है.

इसी के साथ उनका ये आउटफिट बेहद क्लासी और कूल लगा. विक्रांत के हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खिंच लिया. उन्होंने अपने बालों को फेड हेयस्टाइल दिया है. हेयरस्टाइल देखकर एक पल के लिए लगा जैसे उन्होंने अपने किसी सिक्रेट फिल्म के लिए ये करवाया है. इन पिक्चर्स को पोस्ट करते हुए एक्टर लिखते हैं – ‘गुस्ताखी माफ, लुक चेंज कर दिया… पर असली गुस्ताखियाँ तो आँखों ने की हैं.’ विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म आखों की गुस्ताखियां में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर नजर आएंगी.
