Vastu Tips: आमतौर पर ध्वजा लोगों के घर की बालकनी या छत पर लगाते देखा होगा. जिसका अर्थ कोई संदेश देना या विजय पताका लगाई जाती थी. घर की छत पर ध्वाजा लगाने से केतु जनित दोष खत्म हो जाता है. मान्यता है ऐसा करने पर जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
घर की छत पर ध्वजा लगाने से यश और कीर्ति में अपार वृद्धि होती है,हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है. घर में लगाया जाने वाले ध्वज पर स्वास्तिक या ॐ लिखा हुआ होना चाहिए. इसे घर की छत पर लगाना बेहद शुभ होता है. वास्तु शास्त्री के अनुसार घर के ऊपर वायव्य कोण में ध्वजा लगाना चाहिए. ये लाभकारी होता है.
माना जाता है कि घर की छत वहां रहने वाले लोगों की कुंडली का बारहवां भाव होती है. ज्योतिष के अनुसार इस भाव में बुध और राहू व्यक्ति पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं, अगर कुंडली में इससे संबंधित दोष हो तो घर की छत पर भगवान रंग का झंडा लगाना चाहिए. इससे पाप ग्रहों के दोष खत्म होते हैं.