Vastu Tips: घर में शौचायल बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है. घर में किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम, जानते हैं इसके लिए कौन सी दिशा होती है सबसे उत्तम. अगर आप भी अपने नए घर में शौचालय बनवा रहे हैं तो याद रखें इसके लिए सबसे अच्छी पूर्व दिशा (East Direction) होती है.
पूर्व दिशा के बाद अगर दूसरी दिशा की बात करें, तो उत्तर दिशा (North Direction) को सबसे उचित माना जाता है. इस दिशा में टॉयलेट बनाने से जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती. टॉयलेट सीट का मुंह उत्तर (North) या दक्षिण (South) दिशा में होना चाहिए. पूरब-पश्चिम (East-West) दिशा की तरफ मुंह करके कभी भी टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए. साथ ही शौचालय बनाने के लिए दक्षिण (South) और पश्चिम दिशा (West) को भी श्रेष्ठ माना गया है. इन सभी दिशाओं में आप बाथरूम बना सकते हैं.
इस बात का खास ख्याल रखें कि शौचालय के सामने किचन नहीं होना चाहिए, ऐसा होने से वास्तु दोष लगता है. अगर आपका घर भी पुराने समय का बना है और वास्तु के नियमों का पालन करना आपके लिए मु्श्किल है. तो आपको वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने घर के मेन गेट को हमेशा साफ रखें. कोशिश करें घर की दहलीज को थोड़ा ऊंचा बनवाएं और लकड़ी का प्रयोग करें. मेन गेट पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.