देश-दुनिया, राजनीति, स्पेशल स्टोरी

Vande Bharat: 10 अगस्त से दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, चेक करें रूट

Vande Bharat: 10 अगस्त से दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, चेक करें रूट

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्‍त को तीन वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इनमें भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन महाराष्‍ट्र के अजनी (नागपुर) से पुणे के बीच चलेगी और यह ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी मात्र 12 घंटे में पूरी करेगी। इस ट्रेन के साथ ही पीएम मोदी  केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी और कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी ट्रेन कर्नाटक के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी और कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को ध्‍यान में रखकर चलाई जा रही है। इस ट्रेन से वैष्णो देवी के साथ ही यात्री अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल की यात्रा भी कर सकेंगे।

देख लें पूरा रूट

  • -26102 अजनी (नागपुर) – पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:50 पर अजनी से चलेगी और रात 9:50 पर पुणे पहुंचेगी।

  • -ट्रेन संख्या ( 26102) अगले दिन सुबह 6:25 पर पुणे से चलेगी और शाम 6:25 पर अजनी (नागपुर ) -पहुंचेगी।

  • -अजनी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।

  • -पुणे से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।

जानें खास बातें

अजनी और पुणे के बीच सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 10 स्‍टेशनों पर रुकेगी। पुणे–अजनी–पुणे वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन संख्‍या 26101/26102 का नियमित संचालन 11 अगस्‍त से पुणे स्‍टेशन से और 12 अगस्‍त से अजनी स्‍टेशन से शुरू होगा और ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच (1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार और 7 चेयर कार) होंगे, जिसमें 590 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी।

किन्हें होगा फायदा, देखें पूरा टाइमटेबल

  • ट्रेन संख्या 26101 पुणे से सुबह 6:25 बजे चलेगी और 18:25 बजे अजनी पहुंचेगी।

  • ट्रेन संख्या 26102 अजनी से सुबह 9:50 बजे रवाना होगी और 21:50 बजे पुणे पहुंचेगी। यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

  • अजनी (नागपुर) और पुणे के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों और रास्ते में पड़ने वाले कस्बों के बीच काम, व्यवसाय, पढ़ाई और पर्यटन के लिए यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों की एक बड़ी आबादी को अत्यधिक लाभ होगा।

  • यह नियमित यात्रा और विशेष यात्राओं पर जाने वाले व्यापारियों, छात्रों, कर्मचारियों के लिए लाभदायक होगी और व्यापार एवं वाणिज्य के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *