Uttarakhand News: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में अब तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मई, जून और जुलाई में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. मौसम की मार, भूस्खलन और बारिश जैसी चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही है. चारधाम यात्रा नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई और अभी भी सुचारू रूप से चल रही है. रोजाना 2,000 से अधिक तीर्थयात्री ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
आंकड़ों के अनुसार
वर्ष 2024:
-
-मई: 4,61,690 तीर्थयात्री
-
-जून: 14,58,428 तीर्थयात्री
-
-जुलाई: 2,88,634 तीर्थयात्री
वर्ष 2025
-
-मई: 18,38,464 तीर्थयात्री
-
-जून: 18,64,583 तीर्थयात्री
-
-जुलाई: 33,20,500 तीर्थयात्री
धाम–वार तीर्थयात्री आंकड़े (2025)
-
-बद्रीनाथ: 11,99,440
-
-केदारनाथ: 14,29,502
-
-गंगोत्री: 6,61,057
-
-यमुनोत्री: 5,79,200
-
-हेमकुंड साहिब: 2,21,497
पंजीकरण प्रक्रिया
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट या ‘Tourist Care Uttarakhand’ ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफलाइन केंद्रों पर भी सुविधा उपलब्ध है. यात्रा के दौरान यात्री पास और क्यूआर कोड की जांच चेकपॉइंट्स पर की जाती है.