भीमताल (नैनीताल): उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ गंभीर घायल हैं।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। एसडीआरएफ की एक टीम स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर भीमताल बस दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है।
Uttarakhand | Many people injured after a roadways bus fell into a ditch in Bhimtal, Nainital. A relief team is being sent to the spot: SSP Nainital Prahlad Meena
More details awaited
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 25, 2024
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दु:ख
वहीं, भीमताल बस दुर्घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भीमताल के पास बस दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।