बरेली: जिले में उर्स-ए-आला हज़रत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने मरकज़ी मस्जिद बीबी जी में स्टेज को वॉटर प्रूफ टैंट से कवर करवाया है। ज़ायरीन की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
माल गोदाम रोड पर फ्री टेंपो सेवा शुरू की गई है। यह सेवा उर्स के तीनों दिन इस्लामिया और जामियातुर्रज़ा तक उपलब्ध रहेगी। बिहारीपुर की ढाल के पास मेडिकल कैंप स्थापित किया गया है, जहां मुफ्त दवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा ख़्वाजा क़ुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” के पास लंगरख़ाना स्थापित किया गया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर भी लंगर की व्यवस्था की गई है। “बैतुर्रज़ा” से मरकज़ी मस्जिद बीबी जी तक रोशनी और सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है।
ज़ायरीन की सहायता के लिए विशेष सर्तकता
मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने आरएसी के पदाधिकारियों को ज़ायरीन की सहायता के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है। ज़िले की सीमाओं पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि आला हज़रत के उर्स में आने वाले श्रद्धालु सभी के मेहमान हैं और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने शरारती तत्वों से सावधान रहने की हिदायत भी दी है।