बरेली: बरेली सिविल एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा हो गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से पत्थर का टुकड़ा मिला। सुरक्षा स्टाफ ने रोकना चाहा तो युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा और जान से मारने की धमकी तक देने लगा। मामला बढ़ने पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुरक्षा प्रभारी राजीव राठी के मुताबिक उत्तराखंड के भवाली जंगलिया निवासी राहिल प्रभाकर मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-5338 पकड़ने आया था। PNR नंबर P4P3R पर यात्रा कर रहा राहिल जब चेकिंग पॉइंट पर पहुंचा तो उसके बैग से पत्थर का एक टुकड़ा मिला।
सुरक्षा ने रोका तो शुरू हुआ हंगामा
हवाई सुरक्षा नियमों के तहत पत्थर को केबिन में ले जाने से मना किया गया। स्टाफ ने सलाह दी कि अगर वह पत्थर ले जाना चाहता है तो उसे चेक-इन बैग में डाल दे। लेकिन राहिल भड़क गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि राहिल ने स्टाफ से बदसलूकी की और कहा- “तुम मुझे मारो, मैं तुम्हें मारूंगा, जान से मार दूंगा।” उसकी हरकतों से सुरक्षा क्षेत्र में मौजूद यात्रियों में डर का माहौल बन गया।
एयरलाइन ने ऑफ-लोड किया, बाहर आकर भी गालियां
हंगामा बढ़ता देख इंडिगो एयरलाइन को सूचना दी गई और नियमों के मुताबिक राहिल को फ्लाइट से ऑफ-लोड कर दिया गया। बाहर निकलने के बाद भी वह सुरक्षा कर्मियों को धमकियां देता रहा और गंदियां गालियां बकता रहा।
वहीं, सुरक्षा प्रभारी राजीव राठी ने पूरे मामले की शिकायत इज्जतनगर थाने में दी है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।