उत्तर प्रदेश, राजनीति, रोजगार

UP: युवाओं को मिलेगा रोजगार, 25 सितंबर को 500 पदों पर होगी भर्ती; पढ़ें पूरी खबर

UP: युवाओं को मिलेगा रोजगार, 25 सितंबर को 500 पदों पर होगी भर्ती; पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार मिशन के तहत 25 सितंबर को लखनऊ के अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत इस दिन अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान के अनुसार, इस मेले में कुल 500 पदों के लिए चयन किया जाएगा,  जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी रोजगार पाने के इच्छुक हैं, वो इस मेले में आ सकते हैं। उन अभ्यर्थियों को 25 सितंबर की सुबह 10 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,  अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में आना  होगा और यहीं से पूरी प्रक्रिया शुरू होगी।

रोजगार मेले में आएंगी ये कंपनियां

इस रोजगार मेले में जो कंपनियां आएंगी, उनमें बजाज आलियाज, जनरल हेल्थ इंश्योरेंस, पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा.लि., डिलक्स बेयरिंग प्रा.लि. और फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड शामिल हैं। इसमें बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस लखनऊ में 12वीं या स्नातक पास युवाओं के लिए 10,714 रुपये प्रति माह का वेतन देगी।

पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा. लि. पूरे यूपी में 12वीं या स्नातक पास अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये सीटीसी देगी। डिलक्स बेयरिंग प्रा. लि. राजकोट, गुजरात में 12वीं पास एवं आईटीआई (फिटर/वेल्डर/इलेक्ट्रिशियन) अभ्यर्थियों के लिए 21,000 रुपये सीटीसी का अवसर प्रदान करेगी। वहीं, फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड लखनऊ में आईटीआई (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के लिए 12,000 रुपये सीटीसी देगी।

अगले छह महीने में 40 हजार पदों पर भर्ती की संभावना

बता दें कि योगी सरकार भर्ती को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है। राज्य में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने खुद खाली पदों पर भर्ती निकालने के निर्देश दिए हैं, जबकि यूपी में अगले छह महीने में करीब 40 हजार पदों पर भर्ती निकलने की संभावना है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *