UP Weather News: प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। यूपी के तराई इलाकों में बीते दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक थोड़ी सुस्ती के बाद 15 सितंबर से मानसूनी बारिश दोबारा जोर पकड़ेगी। दक्षिणी ओडिशा के तट पर विकसित हो रहे एक नए कम दबाव क्षेत्र के असर से पूर्वी यूपी से शुरू होकर तराई और मध्यांचल में मध्यम से भारी बारिश होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह दक्षिणी ओडिशा तट पर एक नया कम दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके असर से 15 सितंबर से प्रदेश में मानसूनी बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।
दो दिन सुस्त रहेंगे बादल, तब तक उमस से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दो दिन तक राजधानी लखनऊ में उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। लखनऊ में 15 से 17 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके पहले यदाकदा छिटपुट बूंदाबांदी की घटनाएं देखने को मिली सकती हैं। हालांकि, ये बारिश कुछ मिनटों के लिए ही होगी। अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा।