UP Weather: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ धूप-छांव का मौसम रहा। वहीं, दक्षिणी- पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के झांसी समेत कुछ पश्चिमी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बुधवार से प्रदेश में मौसम के साफ रहने के संकेत हैं। बुधवार को पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही आने वाले तीन चार दिनों में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है। हालांकि इस बीच दिन के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश में विक्षोभ का असर समाप्त हो जाएगा। साथ ही तीन-चार दिनों में प्रदेश भर में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तराई व पूर्वांचल में सुबह के वक्त धुंध व कोहरे का असर भी दिखाई देगा।
राजधानी में अब ठंड के साथ बढ़ेगा कोहरा
राजधानी में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव नजर आया। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की बादलों की आवाजाही रही। हालांकि, दोपहर तक अच्छी धूप खिली रही और दिन के तापमान में 0.4 डिग्री की मामूली बढ़त दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को लखनऊ में विक्षोभ का असर समाप्त हो जाएगा। अगले तीन-चार दिनों में राजधानी में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तड़के सुबह धुंध व कोहरे का असर भी दिखाई देगा।