UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तपिश भरी धूप और गर्म हवाएं अपना रंग दिखाना शुरू करेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। वहीं बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़ में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
तापमान में चार–पांच डिग्री के उछाल आने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से शनिवार को कई जिलों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।