उत्तर प्रदेश, सोशल मीडिया

UP Weather: बारिश अपडेट…आज से अगले दो दिन बरसात, गर्मी से मिलेगी राहत

UP Weather Update: वापस आया मानसून! कल 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather News: जुलाई के दूसरे सप्ताह में जनता तेज बारिश का इंतजार कर रही है। पिछले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जो धूप, गर्मी और उमस से राहत नहीं दे पाई। हालाँकि, मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने के साथ बिजली कड़कने और वज्रपात होने की आशंका है।

सुस्त हुई मानसून की चाल

जून के अंतिम सप्ताह में पूरी तरह सक्रिय हो चुके मानसून की चाल जुलाई के दूसरे सप्ताह में थोड़ी सुस्त हो गई। मंगलवार सुबह आसमान में बादल देख लगा कि बारिश होगी लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया। पूरे दिन धूप निकलने से लोग पसीने से तरबतर रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने 11 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में बिजली चमकने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *