UP Weather: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी हैं. सुबह और शाम को अब अच्छी खासी सर्दी महसूस होने लगी हैं. जिसके बाद अब लोगों ने गर्म कपड़ों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी हैं. प्रदेश में दीपावली के त्योहार तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान हैं.
दीपावली तक प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम शुष्क ही रहेगा. इस दौरान कोई बारिश या तेज हवाओं की चेतावनी नहीं दी गई हैं. 16 और 17 अक्टूबर को भी मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान हैं. आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप निकलने का सिलसिला जारी रहेगा. दीपावाली के त्योहार तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. दिवाली के त्योहार के बाद ठंडे मौसम की चाल तेज हो सकती हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ सकता है. वहीं पश्चिमी हवाओं की वजह से रात में ठंडक महसूस हो रही हैं. आने वाले दिनों में भी दिन में धूप और रात में ठंड का दौर जारी रहेगा.