UP Weather News: पूरा यूपी भीषण गर्मी की चपेट में है। सुबह सूरज उगने से लेकर शाम को ढलने तक गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। हालाँकि, आज से पूर्वी यूपी में मौसम बदलने के हालात हैं मगर पश्चिमी यूपी में दो दिन भारी रहेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। पूर्वानुमान है कि बुधवार से अगले एक दो दिन इन जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी।
इन जिलों में है लू की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।