उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP Weather: सूर्यदेव की किरणों से भागी ठंड; पश्चिमी यूपी में शीत लहर के संकेत

UP Weather: सूर्यदेव की किरणों से भागी ठंड; पश्चिमी यूपी में शीत लहर के संकेत

UP Weather: लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में मंगलवार सुबह-सुबह सूर्यदेव की किरणें खिलीं तो लोग निहाल हो उठे। साथ ही ठंड भी भाग गई। शीतलहर और कोहरे से राहत मिली तो सड़कों पर जनजीवन सामान्य दिखा। लोग धूप सेकने को घरों से बाहर दिखे। हालाँकि, मंगलवार को तराई क्षेत्र में घने कोहरे के साथ कई जिलों में शीत लहर के आसार बताए गए। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा पुनः परिवर्तित होकर उत्तरी पश्चिमी हो गई है। इसकी वजह से बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेश के शेष भाग में दिन और रात के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, आगामी 48 घंटों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन न होने के आसार हैं। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद व रूहेलखंड मंडल के जिलों में कहीं-कहीं रात में शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की भी संभावना है।

तराई इलाकों में घने कोहरे के आसार

इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि से इसके समाप्त हो जाने की भी संभावना है। यद्यपि इस दौरान प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में कहीं-कहीं भोर के समय घने कोहरे के साथ अन्य स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे के पड़ने के आसार हैं। दिन चढ़ने के साथ तेजी से कोहरे के छंट जाने से दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *