UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के बीच गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर जैसे कुछ पूर्वी और तराई इलाकों में सोमवार को गरज चमक संग बूंदाबांदी हुई। इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाओं संग ओले पड़ने की भी सूचना मिली। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के पूर्वी-तराई इलाकों के 21 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी और पारा गिरने से उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन लू के थपेड़ों से राहत रहेगी।
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के असर से मौसम में बदलाव आया है। सोमवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में तेज हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा।