उत्तर प्रदेश, होम

UP Transfer: 11 IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

UP Transfer: 11 IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

UP Transfer: उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों के तबादले किए गए। लखनऊ और प्रयागराज समेत कई जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर लखनऊ पुलिस के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। इनके पास लखनऊ जोन ADG का चार्ज है। वह SSB में आईजी रह चुके हैं। 2017 में जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे, तब वे उनके OSD थे।

यूपी के IPS अफसरों का तबादला

एस.बी. शिराडकर का भी हुआ ट्रांसफर

आईपीएस प्रेम चन्द मीना की तैनाती अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में बरेली में थी। अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक/सी. एम. डी. पुलिस आवास निगम भेजा गया है। एस.बी. शिराडकर की तैनाती अभी तक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ में थी। अब उनका ट्रांसफर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन में किया गया है।

IPS बिनोद कुमार सिंह समेत इन अधिकारियों का ट्रांसफर

इसके साथ ही आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नरायन सिंह, एल.वी. एन्टनी, देव कुमार का ट्रांसफर किया गया है। अमरेन्द्र कुमार सेंग, रघुवीर लाल, के. सत्यनारायण,  बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का ट्रांसफर किया गया है। रमित शर्मा की अभी तक तैनाती पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्ररेट, प्रयागराज में थी। अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण,अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन भेजा गया है।

3 IAS अफसरों का किया गया ट्रांसफर

बता दें कि इसी महीने उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला का भी नाम था। धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। विशेष सचिव खनन विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति का भी पदभार सौंपा गया। विजय कुमार के पास अब तक नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार था। इसके साथ ही IAS डॉक्टर मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन बनाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *