उत्तर प्रदेश, रोजगार, स्पेशल स्टोरी

UP Rojgar Mela: यूपी के 11 जिलों में आज रोजगार मेला, महिलाएं न गंवाएं यह मौका

UP Rojgar Mela: यूपी के 11 जिलों में आज रोजगार मेला, महिलाएं न गंवाएं यह मौका

Rojgar Mela in UP: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा महिला कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के कई जिलों में आज रोजगार मेले का आयोजन किया है। ये मेले लखनऊ, नोएडा, बांदा और प्रयागराज सहित कई जिलों में लगाए जा रहे हैं। इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को नियत स्थान पर पहुंचकर अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद स्थल पर ही दस्तावेजों की जांच और चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है।

इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला

मेला उत्तर प्रदेश के 11 प्रमुख जिलों में लगेगा। ये जिले हैं- लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, मुरादाबाद, बांदा और प्रयागराज। इन सभी स्थानों पर स्थानीय स्तर पर योग्य महिला अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

पात्रता और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का 12वीं पास (Intermediate) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से मांगा गया है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक जिले में स्थानीय परिवहन कार्यालय (RTO) या UPSRTC डिपो स्तर पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

आवेदन ऑनलाइन मोड में UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट पर लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, CCC सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।

इन जिलों में पहले ही लग चुका है रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश में महिला कंडक्टर पदों के लिए आयोजित हो रहे रोजगार मेलों की कड़ी में 18 जुलाई 2025 को गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली में मेले का आयोजन हो चुका है। इसके बाद 22 जुलाई 2025 को मेरठ, इटावा, देवीपाटन (गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती), आजमगढ़ और हरदोई जिलों में भी रोजगार मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *