उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP Politics: राजभर ने अखिलेश-आज़म की मुलाकात पर कसा तंज, कह दी बड़ी बात

UP Politics: राजभर ने अखिलेश-आज़म की मुलाकात पर कसा तंज, कह दी बड़ी बात
  • राजभर ने कहाआजम और शिवपाल मिलकर कहीं कोई खेल कर दें इसी डर से रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात राजनीतिक मजबूरी का नतीजा है। राजभर ने कहा कि आजम खान 23 महीने जेल में रहे, लेकिन अखिलेश यादव एक बार भी मिलने नहीं गए। अब जेल से छूटने के बाद उन्हें आजम खान की याद आ गई। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अखिलेश को डर सता रहा है कि कहीं आजम खान और शिवपाल सिंह यादव मिलकर कोई खेल न कर दें। समाजवादी पार्टी में इन दोनों नेताओं की गहरी पकड़ है, और अखिलेश को इसी टूट का भय है।

आजम की शर्त पर रामपुर नाक रगड़ने पहुंचे अखिलेश

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजम खान की सपा में अब भी वही हनक बरकरार है। अखिलेश यादव का रामपुर जाकर उनके दरवाजे पर नाक रगड़ना इसी बात का सबूत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजम खान की शर्त थी कि अखिलेश उनकी देहरी पर जाकर नाक रगड़ें और अखिलेश रामपुर पहुंच गए। यह दिखाता है कि सपा में अब भी आजम की स्थिति मजबूत है। राजभर ने यह भी कहा कि आजम खान की नाराजगी का असर सपा पर पहले ही दिख चुका है। आजम की गिरफ्तारी के बाद रामपुर की सीट सपा से छिन गई थी। अखिलेश जी ने तब चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब वोट बैंक बचाने के लिए मुलाकात कर रहे हैं।

आजम खान पूछ रहे हैं कि ‘..तेरा क्या होगा अखिलेश’

मंत्री राजभर ने कहा कि आजम खान ने अभी तक बसपा या कांग्रेस में जाने की अफवाहों को खारिज नहीं किया है। उनका यह कहना कि अखिलेश मेरे घर आ रहे हैं, तो मैं अकेले मिलूंगा, मेरी पत्नी और बेटा नहीं मिलेंगे, यह बताता है कि परिवार और राजनीति दोनों में अब स्वतंत्रता की लकीर खिंच चुकी है। उन्होंने कहा कि रामपुर में जाकर अखिलेश ने यह संकेत दिया है कि अब वे कमजोर स्थिति में हैं और आजम खान जैसे वरिष्ठ नेता की जरूरत महसूस कर रहे हैं। यह वही स्थिति है, जैसे फिल्म शोले में गब्बर सिंह ने कहा था—‘तेरा क्या होगा कालिया’, अब शायद आजम खान भी यही कह रहे हों—‘तेरा क्या होगा अखिलेश।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *