उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Politics: सीएम योगी की बैठक में नहीं गए राजभर, केशव प्रसाद मौर्य से मिलने से बढ़ी सियासी हलचल

UP Politics: सीएम योगी की बैठक में नहीं गए राजभर, केशव प्रसाद मौर्य से मिलने से बढ़ी सियासी हलचल

UP Politics: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आजमगढ़ में बैठक बुलाई। हालांकि, इस बैठक में सुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर शामिल नहीं हुए। मगर, राजभर ने राजधानी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इससे यूपी में एक नई सियासी चर्चा को जन्म हो गया है। केशव के आवास पर हुई मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।

दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर मुख्यमंत्री मण्डलवार जनप्रतिनिधियों (UP Politics) के साथ चुनाव कि समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने सोमवार को आजमगढ़ मंडल कि बैठक बुलाई थी, लेकिन ओपी राजभर उस बैठक में नहीं पहुंचे। हालांकि, राजभर शाम को लखनऊ में केशव के आवास पहुंचे और इस मुलाकात की फोटो वायरल की। मगर, उनकी केशव से किस मुद्दे पर बात हुई, यह किसी से शेयर नहीं किया। राजभर की केशव से मुलाकात को भाजपा के भीतर चल रही खिंचतान के तहत हो रही लामबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने राजभवन में कलराज से की मुलाकात | UP Politics

उधर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ही राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर बातचीत की है। बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल बीते दो दिनों से यूपी के दौरै पर लखनऊ आए हैं। यूपी के रहने वाले कलराज मिश्रा लंबे समय से तक प्रदेश में सक्रिय सियासत से जुड़े रहे हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश व केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *