उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

UP Politics: लोकसभा चुनाव में हार का बाद मायावती का नया पैंतरा, बसपा में आकाश आनंद की वापसी

UP Politics: लोकसभा चुनाव में हार का बाद मायावती का नया पैंतरा, बसपा में आकाश आनंद की वापसी

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी शिकस्‍त के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्‍होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से बसपा में नया मौका दिया है। मायवती ने आकाश आनंद को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। शुक्रवार को बसपा की ओर से सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट डाला गया, जिसमें पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए जारी किए गए लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के प्रचार के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। आकाश आनंद उस वक्त पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हुआ करते थे। वहीं, मायावती ने खुद आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया हुआ था। चुनाव (UP Politics) के ठीक पहले आकाश आनंद एक्टिव हो गए थे और कई जगह उन्होंने पार्टी के लिए जनसभाएं भी की थीं।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आकाश आनंद का नाम | UP Politics

बसपा द्वारा उपचुनाव 2024 के लिए जारी किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती, आकाश आनंद समेत कई अन्य नेता के नाम शामिल थे। लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य के लिए राम जी गौतम का भी नाम शामिल है। पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनिवाल है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है।

 

यह भी पढ़ें: OP Rajbhar: ओपी राजभर का बड़ा फैसला, सुभासपा की प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक की सभी इकाइयां भंग

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *