उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Politics: ‘अखिलेश यादव को ओबीसी नेताओं से परेशानी’

UP Politics: ‘अखिलेश यादव को ओबीसी नेताओं से परेशानी'

UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक कर 2027 विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत की रणनीति तैयार की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, साथ ही कांवड़ यात्रा और भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर भी अपनी बात रखी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की विजय यात्रा अजेय रहेगी. मौर्य ने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आह्वान किया. मोहन भागवत के 75 वर्ष पर रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय अभियान जारी रहेगा.

अखिलेश यादव पर तीखा हमला

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को ओबीसी नेताओं से परेशानी है. मैं किसान के घर पैदा हुआ और एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा. अखिलेश का अहंकारी स्वभाव और उनकी निम्नस्तरीय भाषा उनकी हकीकत को दर्शाती है. उनकी फर्जी पीडीए की हवा निकल चुकी है. 2027 में उन्हें सैफई जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए.

उन्होंने सपा शासन की तुलना में योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ की. मौर्य ने कहा कि सपा के राज में गुंडे-माफिया पुलिस से नहीं डरते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में अपराधी पुलिस से डरते हैं. सपा का झंडा लगी गाड़ी बिना अवैध हथियारों के नहीं चलती थी, लेकिन अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है.

राहुल गांधी पर सियासी तंज

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को सत्ता का वियोग इतना है कि वे अनाप-शनाप बयान देते हैं, जो एक विपक्षी नेता को शोभा नहीं देता. वे विरासत की सियासत करते हैं, लेकिन लोकतंत्र में संघर्ष से सफलता मिलती है. कांग्रेस 99 सीटों तक पहुंच गई, लेकिन 2047 तक अर्धशतक के लिए तरसेंगे.

यही नहीं मौर्य ने कांग्रेस के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी के समय एक रुपये में 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे. आज मोदी सरकार में किसान सम्मान निधि का पूरा 2000 रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है. हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *