उत्तर प्रदेश, राजनीति

New Year 2025 के लिए यूपी पुलिस का एक्शन प्लान, इन लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

New Year 2025 के लिए यूपी पुलिस का एक्शन प्लान, इन लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ: साल 2024 का मंगलवार (31 दिसंबर) को अंतिम दिन है। कल यानी बुधवार (01 जनवरी) को नया साल 2025 शुरू हो रहा है। नए साल पर हर कोई जश्न मनाने, घूमने-फिरने और पार्टी करने के लिए जाता है। ऐसे में नए साल पर किसी तरह विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने भी कमर कस ली है। यूपी पुलिस हुड़दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।

नए साल पर लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस संबंध में जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले हुड़दंगाईयों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। इस दौरान पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी और साथ ही विवादास्पद पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

ड्रंक एंड ड्राइव पर होगी कार्रवाई

लखनऊ पुलिस, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ एक्‍शन लेने के लिए सड़कों पर उतरकर कार्रवाई करेगी। मनचले और शराबियों पर भी पुलिस के पैनी नजर रहेगी। जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अमित वर्मा ने लखनऊ पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी का एक्शन प्लान तैयार किया है। नए साल पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए DGP प्रशांत कुमार और ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश लखनऊ पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचे।

इस बैठक में लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। गौरतलब है कि हर कोई नए साल की शुरुआत घूमने-फिरने से करता है, धार्मिक स्थल से लेकर पर्यटन स्थलों तक लोगों की भारी भीड़ रहती है और ऐसे किसी भी प्रकार विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *