उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP News: अब परशुरामपुरी नाम से जाना जायेगा जलालाबाद

UP News: अब परशुरामपुरी नाम से जाना जायेगा जलालाबाद

UP News: शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदल दिया गया है। अब यह नगर परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्रालय से पत्र जारी किया गया है। प्रदेश सरकार ने जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी घोषित करने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया था। प्रदेश के प्रमुख सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव को पत्र भेजकर नाम परिवर्तन की स्वीकृति शीघ्र देने की अपेक्षा की थी। इस पर गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है।

UP News: अब परशुरामपुरी नाम से जाना जायेगा जलालाबाद

बीते दिनों भेजा गया था पत्र

बीते दिनों प्रमुख सचिव की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि जलालाबाद भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। वहां भगवान परशुराम का काफी पुराना ऐतिहासिक मंदिर भी है। इसलिए जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी रखे जाने की मांग की जाती रही है।

वर्षों से चली रही था मांग

भगवान परशुराम की यह नगरी आसपास क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दूरदराज जनपदों के लोगों की आस्था से जुड़ी रही है। इस नगर का नाम परशुरामपुरी घोषित किए जाने की मांग भी लंबे समय से चली आ रही था। राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से पिछले करीब एक साल से ज्ञापन हर माह की पांच तारीख को दिया जा रहा था। इसके बाद से यह मांग जोर पकड़ती चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *