UP News: मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा में हुए प्राकृतिक आपदा की चपेट में आये मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राज्य के निवासियों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर जम्मू और कश्मीर से यूपी लाने का इंतजाम किया जाए।
बता दें जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के निकट हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों में राज्य के मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत जिले के लोग हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत के 1-1 निवासी इस हादसे में मारे गए हैं. वहीं 4 से ज्यादा घायल हैं.