उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया, स्पेशल स्टोरी

UP News: 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

UP News: 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
  • विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की परिसंकल्पना को रचनात्मक ढंग से किया जायेगा प्रस्तुत

UP News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सेवा पखवाड़ा-2025 (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक) को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा पूरे प्रदेश में विकसित भारत की व्यापक परिकल्पना के साथ मनाया जाना है। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपान्तरित करने की संकल्पना पर आधारित है।

जनसहभागिता के साथ आयोजित की जाएंगी चित्रकला प्रतियोगिताएं

पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि इस विशेष पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त जनपदों में उत्साह एवं व्यापक जनसहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसमें कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत मुख्य रूप से जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

UP News: 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग उप्र द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में लगायी जाएगी। जनपद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु का चित्रकला/कला प्रेमी प्रतिभाग कर सकता है। जयवीर सिंह ने निर्देश दिया कि सभी जनपदीय स्तर प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से 17 से 30 दिसंबर के मध्य संपन्न करा ली जाएं। प्रतियोगिताओं में सृजित पेंटिंग्स में से प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ट तीन पेंटिग्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु जिसका चयन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *