उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पेशल स्टोरी

UP News: बढ़ी विधायकों और मंत्रियों की सैलरी, जानिए अब किसे कितना मिलेगा वेतन

UP News: बढ़ी विधायकों और मंत्रियों की सैलरी, जानिए अब किसे कितना मिलेगा वेतन

UP MLA MLC Salary Increase: उत्तर प्रदेश के माननीयों के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों और विधान परिषद सदस्यों के वेतन और भत्ते में बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी कि सभी जनप्रतिनिधियों की सैलरी और भत्ते बढ़ा दिए गए हैं। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 9 साल बाद यह बढ़ोतरी की गई है। इस बड़े फैसले के लिए सरकार ने 105.21 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी। अब विधायकों का वेतन 25 हजार से बढ़कर 35 हजार और मंत्रियों का 40 हजार से बढ़कर 50 हजार हो जाएगा।

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि विधान परिषद के पूर्व सदस्य को 6 वर्ष पूर्ण करने पर 2 हजार प्रतिमाह का अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी। प्रथम वर्ष के पश्चात प्रतिवर्ष 2 हजार बढ़ते रहेंगे। अगर किसी का कार्यकाल 6 माह या उससे ज्यादा है तो उसे एक पूरा वर्ष माना जाएगा। वहीं पारिवारिक पेंशन जो अब तक 25 हजार रुपये थी, वह अब बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है।

पूर्व विधायकों के लिए रेलवे कूपन प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये मिलता था। इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है। इसमें रेल और हवाई जहाज के लिए 50 हजार रुपये और निजी वाहन के पेट्रोल- डीजल के लिए एक लाख रुपये नगद ले सकते हैं। अगर बाद में ये बच जाते हैं तो ये भी परिवर्तनीय हैं। इससे सरकार पर कुल मिलाकर 105 करोड़ 63 लाख रुपये की वार्षिक बोझ आएगा।

हर विधायक को प्रति माह मिलने वाला वेतन भत्ता

  • वेतन 35 हजार

  • निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 75 हजार

  • जनसेवा दैनिक भत्ता 2 हजार

  • सचिव भत्ता 30 हजार

  • चिकित्सीय भत्ता 45 हजार

  • दैनिक सत्र भत्ता 2.5 हजार

  • टेलीफोन भत्ता 9 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *