UP Weather News: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में बारिश व तेज रफ्तार हवाओं के कारण तापमान में प्रभावी कमी दर्ज की गई थी. ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन, अब मौसम फिर बदल रहा है. आने वाले पांच दिन में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में वृद्धि होने से एक बार फिर प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का दंश झेलना पड़ेगा. शुक्रवार को लखनऊ में मौसम शुष्क रहेगा, दिन में तेज धूप खिलेगी. दरअसल , प्रदेश को प्रभावित कर रहे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवस्थित द्रोणी के पूर्वी दिशा में खिसकने के कारण अब बारिश नहीं होगी. प्रदेश के आसपास कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय न होने के कारण 06 जून से वर्षा का वर्तमान दौर थम जाएगा.
11 जून से फिर शुरू हो सकती है बारिश
गर्म सतही पछुआ हवाओं के प्रभाव से आगामी 4-5 दिन में तापमान में 4-6°C की क्रमिक बढ़ोतरी की संभावना है. इसके बाद पुरवा हवाओं के चलने से 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश से वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.