UP News: सीतापुर में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें दो बदमाशों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकंड के दोनों शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील मुठभेड़ में मारे गए हैं। देर रात STF, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ यह एनकाउंटर हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रवाना कर दिया गया जहां से इन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सीतापुर के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई। दोनों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान, और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख, सीतापुर के रूप में हुई है।
पिसावा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक पिसावा थाना क्षेत्र के जल्लापुर में बदमाशों और पुलिस के बीच देर रात यह एनकाउंटर हुआ। पत्रकार राघवेंद्र बाजेपेई हत्याकांड के बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। दोनों शूटर लगातार फरार चल रहे थे। दोनों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। बता दें की सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की आठ मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों के मुताबिक 8 मार्च को दोपहर करीब दो बजे उनके पास एक फोन आया और वे घर से निकल पड़े। करीब एक घंटे बाद उनकी हत्या की खबर आ गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस को जांच में सफलता नहीं मिलने पर इस मामले को एसटीएफ को सौंपा गया था।