UP News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की गई है, बिहार चुनाव में महागठबंधन ने सीएम फेस के लिए तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया है. अब इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “जगज़ाहिर है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घोटाला और जंगलराज के प्रतीक हैं तेजस्वी यादव. यह तिकड़ी घोटालों के मामले में बेल पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार नौकरी के बदले अपने नाम जमीन का बैनामा नहीं कराती.”
‘गांधी और यादव परिवार में घोटालों को लेकर काफ़ी साम्यता है‘
उन्होंने कहा, “यादव परिवार इस वक्त गांधी परिवार की पीठ पर सवार है. दोनों वंशवादी परिवारों में घोटालों को लेकर काफ़ी साम्यता है. सोनिया गांधी-राबड़ी देवी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बेल पर हैं. ऐसे में इन परिवारों का नकाब जनता की नज़र में पूरी तरह उतर चुका है.” केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महागठबंधन पूरी तरह महाठगबंधन में पूरी तरह तब्दील हो चुका है. भ्रम में जीने वाले इस गठबंधन का कोई मंसूबा सफल होने वाला नहीं है. जनता को राजग पर पूरा भरोसा है. उसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री नीतीश कुमार जी से ही उम्मीद है.”