बाराबंकी: जिले में तेज बारिश के कारण शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर चल रही रोडवेज की अनुबंधित बस पर अचानक गूलर का पेड़ गिर गया। इस हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए। मृतकों में एक महिला की पहचान मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य मृत महिलाएं 40 से 45 वर्ष की आयु की थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरख के राजा बाजार के पास यह हादसा हुआ। बस बाराबंकी से सवारियां लेकर हैदरगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस उस स्थान पर पहुंची, बारिश और हवा के बीच अचानक सड़क किनारे खड़ा गूलर का भारी पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिर पड़ा।
बारिश के कारण राहत कार्य में हुई देरी
पेड़ की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे यात्री फंस गए। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले, जबकि आगे की सीटों पर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। बारिश और सड़क पर पानी भरने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में देरी हुई।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काटने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पेड़ों की समय पर छंटाई और देखरेख नहीं होती
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने और जर्जर पेड़ बारिश और तेज हवा के दौरान खतरा बन जाते हैं, लेकिन उनकी समय पर छंटाई और देखरेख नहीं होती। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।