उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP News: Chandrashekhar Azad ने किया बड़ा ऐलान, बताया- किसके साथ लड़ेंगे चुनाव?

SIR in UP: चंद्रशेखर आजाद ने उठाई SIR की डेट बढ़ाने की मांग, कार्यकर्ताओं से भी की ये अपील

Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इन तैयारियों के बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगामी चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने हम धोखेबाजों से गठबंधन नहीं करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान गठबंधन को लेकर अपनी पार्टी का रुख साफ किया. पत्रकार ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आगामी चुनाव में आजाद समाज पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन करेंगी तो उन्होंने गठबंधन के संकेत दिए लेकिन साथ ही ये भी बताया कि वो किनके साथ जाएंगे.

चुनाव में किसके साथ गठबंधन करेंगे चंद्रशेखर

नगीना सांसद ने कहा कि आगामी चुनाव में हम उन्ही दलों के साथ गठबंधन करेंगे जो हमारे विचारों से मेल खाता होगा लेकिन, धोखेबाजों से दूर रहेंगे. उन्होंने साफ कहा कि हम दोबारा धोखा नहीं खाएंगे. उनकी पार्टी जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी करने में जुटी है. पार्टी के संगठन को भी मजबूत करने का काम किया जा रहा है. यूपी में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं और 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में सभी बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत तमाम दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

आजाद समाज पार्टी ने भी इन चुनावों में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने का ऐलान किया है. आसपा पंचायत चुनाव में अकेले अपने दम पर लड़ेगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि पंचायत चुनाव के बाद ही ये तय किया जाएगा कि गठबंधन किसके साथ होगा? बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन, बात नहीं बन पाई थी. जिसके बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा और नगीना से जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *