UP Flood News: उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश राहत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम साढ़े छह बजे से लेकर शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे तक छह लोगों की डूबने, दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने और दो लोगों की सर्पदंश से मौत हुई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की बाढ़ से जुड़ी एक अन्य घटना में मौत हो गई।
24 घंटे में औसतन 7.5 मिमी बारिश
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 7.5 मिमी बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया जिससे 17 जिलों के 732 गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर और बरेली जैसे कुछ स्थानों पर नगरीय क्षेत्रों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में सड़क का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न होने से लखनऊ-बरेली राजमार्ग पर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है और इसी तरह के हालात बरेली जिले में भी हैं।
राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफकी टीम प्रभावित इलाकों में बाढ़ से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर रही हैं। हमने प्रभावित इलाकों में बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में ठहरे लोगों को खाद्य सामग्री के साथ ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।