उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

UP: इस दिन बरेली आएंगे सीएम योगी, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

UP: इस दिन बरेली आएंगे सीएम योगी, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का छह अगस्त को बरेली दौरा प्रस्तावित है। विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। विकास कार्यों की सूची तैयार की जा रही है। नगर निगम की सूची के मुताबिक, 66.33 करोड़ के 91 कामों का शिलान्यास और 5.46 करोड़ के पांच कामों का लोकार्पण कराया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अलग से रहेंगे।

174 करोड़ के अर्बन हाट का होगा उद्घाटन

174 करोड़ रुपये की लागत से बने अर्बन हाट के उद्घाटन समेत कई परियोजनाओं की सौगात शहरवासियों को मिलेगी। यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है, जहां हस्तशिल्प और कारीगरी के लिए भी महत्वपूर्ण जगह दी गई हैं। इसका उद्घाटन काफी समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहरवासियों को इसकी भी सौगात मिल जाएगी। इसके अलावा सड़क सीवरेज और लाइटिंग से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दौरान होगा।

45.51 करोड़ की सीएम ग्रिड योजना का होगा शिलान्यास

नगर निगम की सूची में सीएम ग्रिड फेज-2 को भी शामिल किया है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल इंडस्ट्रियल टाउनशिप की तैयारी भी अंतिम दौर में है। इसमें अब जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होना है। इसके अलावा पीलीभीत रोड पर बसने वाली 2100 करोड़ की लागत से टाउनशिप की तैयारियां भी बीडीए ने पूर्ण कर ली है। इन दोनों योजनाओं के प्रोजेक्ट को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *