उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP ByPoll 2024: भाजपा के नौ प्रत्याशी फाइनल, इन चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी

UP ByPoll 2024: भाजपा के नौ प्रत्याशी फाइनल, इन चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी

UP ByPoll 2024: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हाईकमान ने अपने सभी उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। रविवार (13 अक्‍टूबर) शाम दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आवास पर बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल रहे।

इस बैठक में यह तय हुआ कि बीजेपी नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल हो गए हैं। अधिकांश सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे। उप चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही भाजपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट गठबंधन में रालोद को दी जाएगी। यह सीट इससे पहले भी रालोद के पास ही थी।

संजय निषाद को मनाएंगे​​​​ भूपेंद्र चौधरी और केशव-ब्रजेश

हालांकि, निषाद पार्टी को सीधे तौर पर कोई सीट नहीं मिलेगी। भूपेंद्र चौधरी और केशव मौर्य-ब्रजेश पाठक को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार और संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि उप चुनाव में अधिकांश सीट भाजपा जीतेगी।

संजय निषाद ने कहा- गठबंधन धर्म का पालन होना चाहिए

सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी की ओर से कटेहरी और मझवां सीट की मांग की जा रही है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का तर्क है कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें गठबंधन में उनकी पार्टी को मिली थी। लिहाजा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा को उप चुनाव में भी ये दोनों सीटें निषाद पार्टी को देनी चाहिए।

दावेदार भी दौड़ रहे दिल्ली

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा उप चुनाव के लिए मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, करहल, गाजियाबाद, मझवां, कुंदरकी, खैर और सीसामऊ सीट से टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा जमाया है। दावेदारों ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों के यहां भी गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि यूपी में भाजपा ने हर सीट पर तीन से चार नाम का पैनल तैयार किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रत्याशी के पैनल पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। सरकार और संगठन के स्तर पर अब तक हुई चुनावी तैयारी से भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *