उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Bypoll 2024: अखिलेश यादव ने सीएम योगी के सामने शिवपाल और अवधेश प्रसाद को उतारा

UP Bypoll 2024: अखिलेश यादव ने सीएम योगी के सामने शिवपाल और अवधेश प्रसाद को उतारा

UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कटेहरी और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी है।

ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट का प्रभारी बनाया और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की कमान सांसद अवधेश प्रसाद को दी है। सपा के अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक रहते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद लल्लू सिंह को हराकर सांसद बने हैं। अवधेश के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मिल्कीपुर से प्रभारी नियुक्त किया गया है।

छह सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी

कटेहरी (अम्बेडकरनगर) में पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव, मझवां (मिर्जापुर) सीट की जिम्मेदारी सांसद वीरेंद्र सिंह और करहल (मैनपुरी) की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को दी गई है। फूलपुर सीट के लिए विधायक व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज और सीसामऊ (कानपुर नगर) के लिए विधायक राजेंद्र कुमार को प्रभारी नामित किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन प्रभारियों को बूथ स्तर पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *