मुरादाबाद: एप्पल कंपनी ने सबीह खान को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। सबीह खान भारतीय मूल के हैं। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 सालों से एप्पल में काम कर रहे हैं। टिम कुक ने उन्हें सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया है। वे कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेंगे। सबीह का खास कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है।
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। शुरुआती पालन-पोषण और पढ़ाई मुरादाबाद में ही हुई। वे बचपन में अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए। बाद में वे अमेरिका में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। फिर उन्होंने RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
सबीह खान ने 1995 में एप्पल ज्वाइन किया। इससे पहले वे जीई प्लास्टिक्स में इंजीनियर थे। एप्पल में उन्होंने कंपनी की सप्लाई चेन को मजबूत बनाया। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को भी बेहतर बनाया। एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने एप्पल के उत्पादों को दुनिया भर में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।‘