UP Board Result 2025 Updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 10वीं-12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी करेगा।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल शुक्रवार 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। साथ ही 10वीं के नतीजे भी जारी होंगे। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, “वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25-04-2025 को अपराह्न 12:30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।”
बता दें की इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपीएमएसपी परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। कुल 54.37 लाख छात्र उपस्थित हुए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
#upboardpryj #boardexams2025 pic.twitter.com/2MqLbIIrUU
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025