उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

UP Board 10th-12th Result 2025: 10वीं में जालौन के यश को पहला स्‍थान, 12वीं में प्रयागराज की महक बनीं टॉपर

UP Board 10th-12th Result 2025: 10वीं में जालौन के यश को पहला स्‍थान, 12वीं में प्रयागराज की महक बनीं टॉपर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) के हाईस्‍कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर को जारी हो गया है। हाईस्‍कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। 97.67 प्रतिशत अंक के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक ने द्वितीय स्‍थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा, जालौन के सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं।

वहीं, इंटरमीडिएट (12वीं) में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशाम्बी की अनुष्का सिंह रहीं। इन सभी के 96.80% अंक हैं। इसके अलावा इटावा की मोहिनी 96.40% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

हाईस्‍कूल में 90.11 फीसदी अभ्‍यर्थी पास  

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट की घोषणा की। हाईस्‍कूल में कुल 90.11 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। लड़कियां 93.87%, जबकि लड़के 86.66 पास हुए हैं। इस हिसाब से लड़कियां, लड़कों से 7 प्रतिशत ज्यादा पास हुई हैं। 2024 में 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस हिसाब से इस साल 0.56 प्रतिशत ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। पहली बार छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में 27,32,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 14,49,736 छात्र, जबकि 12,82,458 छात्राएं थीं। 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। वहीं, इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 27,05,017 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें 14,58,983 छात्र, जबकि 12,46,024 छात्राएं थीं।

UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पहली बार छात्रों को मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *