UP BJP: लखनऊ में बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन समारोह में बड़ी संख्या में आए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि आज मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर रोमांचित, उत्साहित और गौरवांवित हूं।
मैं गर्व करता हूं कि हमारी पार्टी में न तो कोई परिवारवाद चलता है और न ही जातिवाद है। भाजपा न किसी खास परिवार की पार्टी है न ही किसी खास जाति की। हमारी पार्टी में कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता परिश्रम करते हुए किसी भी बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मेरे लिए अब तक की सबसे गंभीर और बड़ी चुनौती है। मुझे भाजपा ने 1991 में महाराजगंज का चुनाव लड़ाया था तब से सात बार सांसद बन चुका हूं। मैंने न महाराजगंज को छोड़ा है और न ही भाजपा को छोड़ा है। भाजपा के अध्यक्ष के रूप में मेरा काम कार्यकर्ताओं की बात सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। मेरा मानना है कि नेतृत्व का मतलब सिर्फ आदेश देना नहीं है बल्कि समस्याओं का समाधान करना है। मुझे रूल (शासन) नहीं करना है बल्कि रोल अदा करना है।