उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP ATS का लखनऊ-अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में छापा, संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई 10 मार्च को

UP ATS का लखनऊ-अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में छापा, संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई 10 मार्च को

लखनऊ/संभल: उत्‍तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्‍ता (UP ATS) की टीमें अयोध्या से लेकर लखनऊ तक छापेमारी कर रही हैं। राम मंदिर को हैंड ग्रेनेड से उठाने की धमकी देने वाले अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद ATS सक्रिय है। यह छापेमारी आरोपी से पूछताछ के बाद संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलने के बाद की जा रही है।

एटीएस चीफ नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि कुछ इनपुट मिले हैं, इसलिए जांच की जा रही है। साक्ष्यों मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ATS टीम यूपी के अयोध्या, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में दहशत फैलाने वाले संदिग्ध के यहां से संपर्क होने की बात सामने आ रही है।

मस्जिद कमेटी के जवाब दाखिल करने के बाद ASI ने मांगा समय

उधर, संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद पर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल इस केस की सुनवाई की। एएसआई की तरफ से बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर साफ-सफाई हो रही है। मस्जिद कमेटी ने भी एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल की। ASI भी इस पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। अब 10 मार्च को सुनवाई होगी।

अदालत ने अगली डेट पर यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि संभल की मस्जिद जामा मस्जिद के नाम से है अथवा जामी मस्जिद या जुमा मस्जिद। बहस जामा मस्जिद के नाम पर हो रही है। दावा में जामी मस्जिद का उल्लेख है और एग्रीमेंट में जुमा मस्जिद है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *