उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पेशल स्टोरी

रक्षाबंधन पर छात्राओं का अनोखा उपहार, देश के सैनिकों के लिए बनाई ‘डिफेंस राखी’

रक्षाबंधन पर छात्राओं का अनोखा उपहार, देश के सैनिकों के लिए बनाई ‘डिफेंस राखी’

गोरखपुर: जिले के बड़गहन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा की बीसीए द्वितीय वर्ष की पांच छात्राओं ने रक्षाबंधन पर एक अनोखी पहल की है। इन छात्राओं ने देश के सैनिकों के लिए ‘डिफेंस सिंदूर राखी’ तैयार की है। यह राखी सिर्फ भाईचारे का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सैनिकों की सुरक्षा का साधन भी है।

आईटीएम गीडा की छात्रा मुस्कान यादव, प्रियांशी श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, साक्षी सिंह और शांभवी सिंह ने बताया कि इस विशेष राखी में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है। यह 2-3 किलोमीटर की दूरी से हथियार संचालित कर सकती है। इसमें लगा ट्रिगर बटन सैनिकों को बिना दुश्मन की नजर में आए सटीक निशाना साधने में मदद करता है।

करीब एक महीने में तैयार हुई डिफेंस सिंदूर राखी

प्रिया सिंह ने बताया कि इस राखी के माध्यम से सैनिक अपने साथियों से संवाद कर सकते हैं। आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से तुरंत सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रियांशी श्रीवास्तव ने बताया, यह फिलहाल एक प्रोटोटाइप है। इसे प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया गया है। मुस्कान यादव ने बताया कि इस नवाचार को तैयार करने में करीब 30 दिन लगे और 30-35 हजार रुपये का खर्च आया है। इस राखी में ब्लूटूथ मॉड्यूल, 3.7 वोल्ट बैटरी, माइक, रेडियो ट्रिगर, ट्रांसमीटर और रिसीवर जैसे उपकरणों का उपयोग किया गया है।

रक्षाबंधन पर छात्राओं का अनोखा उपहार, देश के सैनिकों के लिए बनाई ‘डिफेंस राखी’

संस्थान के निदेशक डॉ. एन.के. सिंह ने छात्राओं के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा, यह कार्य रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियानों को भी नई दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया और संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने छात्राओं की इस अनूठी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *