उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा- बनना चाहिए सख्त कानून

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा- बनना चाहिए सख्त कानून

नई दिल्‍ली: संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार (27 नवंबर) को दूसरा दिन है। लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया। लोकसभा स्पीकर ने सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। वहीं, राज्यसभा में हंगामे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा में सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट की जांच करने के लिए कानूनों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, हमारे देश और उन देशों की संस्कृति में बहुत अंतर है जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं। इसलिए, मैं चाहूंगा कि संसद की स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए और इस बारे में सख्त कानून बनाए जाएं।

अडाणी को जेल में होनी चाहिए, सरकार बचा रही: राहुल गांधी

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, आपको लगता है कि अडााी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडाणी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।

इससे पहले बुधवार को अडाणी ग्रुप ने साफ किया है कि चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिका में रिश्वत से जुड़े कोई आरोप नहीं हैं। अडाणी ग्रुप के मुताबिक, कई मीडिया हाउस में चल रही खबरें ‘गलत’ हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *