उत्तर प्रदेश, बिजनेस, राजनीति

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट रोकी, मिडिल ईस्ट की उड़ानें रद्द

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट रोकी, मिडिल ईस्ट की उड़ानें रद्द

लखनऊ: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद किए जाने का असर अब भारत के एयरपोर्ट्स पर भी नजर आने लगा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCSIA) से खाड़ी देशों के लिए जाने वाली कुछ अहम उड़ानें सोमवार को अचानक निरस्‍त कर दी गईं या होल्ड पर डाल दी गईं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा को देखते हुए लिया गया एहतियाती फैसला बताया है।

अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोमवार को इंडिगो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। फ्लाइट संख्या 6E-1415, लखनऊ से अबूधाबी जाने वाली और फ्लाइट संख्या 6E-1423, लखनऊ से शारजाह जाने वाली दोनों ही उड़ानों को यूएई और कतर के एयरस्पेस बंद होने के कारण डिपार्चर से ठीक पहले रोका गया। ये निर्णय सुरक्षा एजेंसियों और एविएशन अथॉरिटीज के परामर्श के बाद लिया गया।

CCSIA प्रवक्ता ने कही ये बात

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यूएई और कतर के एयरस्पेस में पाबंदी के चलते दोनों उड़ानों को होल्ड पर रखा गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य मिडिल ईस्ट रूट्स की भी स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर आगे और फ्लाइट्स भी प्रभावित हो सकती हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के एयरपोर्ट न पहुंचें। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइन से फोन या वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ले लें। कई यात्री ऐसे थे, जो फ्लाइट रोकने की जानकारी मिलने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *