देश-दुनिया, राजनीति

झारखंड में टकराईं दो मालगाड़ियां, एक में लगी आग; दो लोको पायलट की हुई मौत

झारखंड में टकराईं दो मालगाड़ियां, एक में लगी आग; दो लोको पायलट की हुई मौत

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में सोमवार देर रात दो मालगड़ियों की सीधी टक्कर हो गई। देर रात तीन बजे हुए इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है। वहीं, सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ (CISF) के चार जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक गुड्स ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इसी बीच उसी ट्रैक पर दूसरी गुड्स ट्रेन आ गई। इस वजह से दोनों ट्रेनों की सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में जिन दो लोको पायलट की मौत हुई है, उनमें से अंबुज महतो बोकारो के रहने वाले थे। वहीं, बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे। घायलों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में चल रहा है। टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मेन लाइन बंद थी, लूप लाइन पर पहले से ट्रेन खड़ी थी

ट्रेन हादसे में घायल हुए असिस्टेंट लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि पथरा से रेलवे लाइन बदली थी। 40 KM पहले हमने बरहेट कंट्रेल रूम से बात की तो कहा गया कि मेन लाइन थ्रू रहेगी। 34KM बाद भी पूछा तो वही बात कही गई। जब ट्रेन वहां पहुंची तो मेन लाइन बंद थी, लूप लाइन चालू थी और उसमें पहले से ट्रेन खड़ी थी।

ट्रेन हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ है। झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए ट्रेन जा रही थी। हादसा जिस लाइन में हुआ है, उस पर ललमटिया से फरक्का तक कोयला लेकर माल गाड़ियां चलती हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *